Dhikuli
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Dhikuli (ढिकुली) is a Village in Ramnagar Block in Nainital District of Uttarakhand State, India.
Location
It is located 37 kms towards west from District head quarters Nainital, 16 kms from Ramnagar, 168 KM from State capital Dehradun. Dhikuli Pin code is 244715 and postal head office is Ramnagar (Nainital). Pampapuri (7 km) , Okhal Dhunga (9 km), Chukam (10 km), Kaniya ( 10 KM ) , Ramnagar ( 10 KM ) are the nearby Villages to Dhikuli. Dhikuli is surrounded by Kotabag Block towards East , Sult Block towards North , Betalghat Block towards East , Nainidanda Block towards North. Ramnagar , Nainital , Bazpur , Kashipur are the near by Cities to Dhikuli.[1]
Origin
Variants
- Dhikoli Nainital ढिकोली (जिला नैनीताल, उ.प्र.) (p.383)
History
Monuments
N-UT-39 Remains of ancient buildings locally identified with Vairatapattana Dhikuli Nainital[2]
ढिकोली
विजयेन्द्र कुमार माथुर[3] ने लेख किया है ...ढिकोली (AS, p.383) नैनीताल ज़िला, उत्तराखंड का ऐतिहासिक स्थान है। प्राचीन इमारतों के विशेष कर कत्यूरी नरेशों के शासन काल के मंदिरों तथा भवनों के खंडहरों के लिए यह स्थान उल्लेखनीय है। कहा जाता है कि प्राचीन गोविषाण देश की राजधानी यहीं पर स्थापित थी। (किन्तु देखें गोविषाण)
गोविषाण
विजयेन्द्र कुमार माथुर[4] ने लेख किया है ...गोविषाण (AS, p.307): चीनी यात्री युवानच्वांग ने सातवीं सदी में इस देश का वर्णन करते हुए यहां तीस मंदिरों की स्थिति बताई है. उसने लिखा है कि यहां की जनसंख्या उत्तरोत्तर बढ़ रही थी. इस देश का अभिज्ञान रामपुर - पीलीभीत के जिलों (उत्तर प्रदेश) से किया गया है-- (देखें रा. कु. मुखर्जी --हर्ष पृ.167). संभवत उज्जैन नाम का वर्तमान गांव प्राचीन गोविषाण का प्रतिनिधान करता है. इसमें एक प्राचीन किले के खंडहर आज तक मौजूद हैं.