Kemri Ki Dhani

From Jatland Wiki
(Redirected from Kaimari Ki Dhani)
Location of Khirod in Jhunjhunu district

Kemri Ki Dhani (कैमरी की ढाणी) (also Kemari Ki Dhani, Kaimari Ki Dhani, Kaimri Ki Dhani) is a village in Nawalgarh tehsil of Jhunjhunu district in Rajasthan. Nearby village Khirod.

Jat Gotras in the village

History

कैमरी की ढाणी (खिरोड़ गाँव) में झगडा - खिरोड़ गाँव की सीमा में कैमरी की ढाणी में जागीरदारों का किसानों के साथ झगडा हुआ. बंदूकों व अन्य शास्त्रों से लैस करीब 500 भौमियों ने कैमरी की ढाणी की तरफ कूच किया. सैंकड़ों किसान भी लाठियों, फरसों से लैस होकर आ गए और दोनों पक्षों में जम कर लड़ाई हुई. बंदूकों की गोलियों से चार किसान शहीद हुए. (डॉ. ज्ञानप्रकाश पिलानिया: पृ. 42)

खिरोड़ गाँव में भौमियों का बर्बर अत्याचार - अक्टूबर 1945 में खिरोड़ गाँव में भौमियों ने बर्बर अत्याचार किये. किसानों ने लगान के रूप में आधा बांटा भौमिया लेना चाहते थे. किसान देने को तैयार नहीं थे. इस पर 15 गाँवों के करीब 500 भूमियों ने सशस्त्र खिरोड़ पर हमला बोला. सैंकड़ों किसान भी लाठियां, जेलियाँ व गंडासियां लेकर आ गए और भौमियों को ललकारा. किसानों और भौमियों में जमकर लड़ाई हुई. भौमियों की बंदूकों से नोपा राम, पेमा राम, नानग राम की घटना स्थल पर मौत हो गयी और लिखमा राम की जयपुर अस्पताल में जाकर मौत हुई. 28 व्यक्ति घायल हुए जिनमें 10 स्त्रियाँ भी थीं. (डॉ पेमा राम,p. 203)

Population

As per Census-2011 statistics, Kemri Ki Dhani village has the total population of 1052 (of which 532 are males while 520 are females).[1]

Notable persons

External links

References


Back to Jat Villages