Rajāpura
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Rajapur (राजापुर) is a town in Chitrakoot District of Uttar Pradesh.
Location
It is situated along the bank of river Yamuna.
Variants
- Rajāpura राजापुर (AS, p.783)
- Rajapur Chitrakoot (राजापुर)
History
It has its nickname as "Tulsi Dhaam" after great Hindi poet Goswami Tulsidas, who is the writer of holy "Ram Charit Manas" along with many other religious books of Hindus. There is a temple devoted to Tulsidas where part of the original "Hand written Scripture" of Ramcharitmanas is still available.
राजापुर
विजयेन्द्र कुमार माथुर [1] ने लेख किया है ... राजापुर (1) (AS, p.783) = राजापुर, चित्रकूट: जिला बांदा उत्तर प्रदेश (वर्तमान चित्रकूट) में स्थित है. हिंदी के महाकवि तुलसीदास का यह जन्म स्थान है. यह कस्बा यमुना तट पर बसा है और चित्रकूट के निकट है. नदी के किनारे पर तुलसीदास जी के नाम से प्रसिद्ध मंदिर है जो अब जीर्णशीर्ण अवस्था में है. यहां महाकवि के हाथ की लिखी हुई रामचरितमानस की प्रति अब तक सुरक्षित है.
राजापुर (2) (AS, p.783) = अल्मोड़ा (उत्तराखंड) का प्राचीन नाम.