Ramesh Kumar (Subedar)

From Jatland Wiki
Ramesh Kumar (Subedar)

Ramesh Kumar (Subedar) became martyr of militancy on 09.10.2010 in Jammu and Kashmir. He was from Goyla Kalan village in Badli tehsil of district Jhajjar, Haryana.

Unit - 11 Jat Regiment

सूबेदार रमेश कुमार

सूबेदार रमेश कुमार

JC489972N

यूनिट - 11 जाट रेजिमेंट

आतंकवाद विरोधी अभियान

सूबेदार रमेश कुमार का जन्म हरियाणा के झज्जर जिले की बादली तहसील के गोयला कलां गांव में "ऑपरेशन मेघदूत" के बलिदानी नायब सूबेदार नफे सिंह एवं श्रीमती धनपति देवी के घर में द्वितीय पुत्र के रूप में हुआ था। वह भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे।

प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें उनके पिता की यूनिट 11 जाट बटालियन में सिपाही के पद पर नियुक्त किया गया था। अपनी बटालियन में विभिन्न परिचालन परिस्थितियों और स्थानों पर सेवाएं देते हुए वह सूबेदार के पद पर पदोन्नत हो गए थे।

वर्ष 2010 में वह जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। 9 अक्टूबर 2010 को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में एक आतंकवाद विरोधी कार्रवाई में अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता से अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए सूबेदार रमेश कुमार ने सर्वोच्च बलिदान दिया था।

शहीद को सम्मान

बाहरी कड़ियाँ

गैलरी

संदर्भ


Back to The Martyrs